‘बाहुबली’ की शिवगामी देवी के रूप में दिखी कंगना कहा “हर हर महादेव”

मुंबई.बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ धमाकेदार टीजर र‍िलीज हो गया है. इस फिल्म में भी भारत की वीरांगना और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

movie-traller

टीजर में कंगना काफी दमदार नजर आ रही हैं। ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है। टीजर में बिग बी- “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी” डायलॉग बोलते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

 

2 मिनट के टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है। फिल्म में ‘मणिकर्णिका’ यानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले कर रहीं कंगना टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन करती दिख रही हैं।

आजादी के लिए मणिकर्णिका न सिर्फ अपनी अलग फौज खड़ी करती हैं बल्कि अंग्रेजों के खिलाफ जंग भी लड़ती हैं। वहीं कुछ-कुछ सीन में कंगना एकदम ‘बाहुबली’ की शिवगामी देवी की याद दिलाती हैं।

ये भी पढ़ें:-निर्माता का मानना फिल्मों और सीरियल से अलग है दास्तान-ए-मोहब्बत

कंगना टीजर में अंग्रेजों से लड़ती हुई नजर आ रही हैं. आखिर में वो भगवान् शंकर का उद्घोष करते हुए कहती हैं ‘हर-हर महादेव’. सोमवार को ही इस बात का ऐलान भी किया गया था।  ये फिल्म रानी लक्ष्मीबाई को एक ट्रिब्यूट है, जिन्होंने लड़ते-लड़ते अपना जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया।

इस फिल्म में कई नेशनल अवॉर्ड विनिंग लोग काम कर रहे हैं. जिनमें कंगना रनौत, शंकर, एहसान, लॉय और प्रसून जोशी हैं. साथ ही हॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स फिल्माए हैं.

jhansi-rani_

मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी 2019 को”। कंगना के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बायोपिक फिल्मों का कल्चर बॉलीवुड में नया नहीं है। बहुत पहले से बायोपिक्स मूवी के तौर पर बनाई जा रही हैं।

LIVE TV