SC जज विवाद: बात से पलटे अटॉर्नी जनरल, अभी नहीं सुलझा मामला

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से चार जजों के मतभेद के मामले पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मंगलवार को पलटी मार दी। उन्होंने बताया कि अभी यह विवाद सुलझा नहीं है। जजों के बीच मतभेद लगातार जारी है।

अटॉर्नी जनरल

अटॉर्नी जनरल ने मारी पलटी

इससे पहले सोमवार को अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस से 4 जजों का विवाद खत्म होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि चीफ जस्टिस से 4 जजों का विवाद अब खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें : जज विवाद: अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का दावा, ‘अब सबकुछ ठीक’

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि जजों के बीच जो विवाद था, वो खत्म हो चुका है। पूरे मसले को सुलझा लिया गया है। अब सबकुछ ठीक है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों ने काम संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें : SC विवाद : ‘केस में मनमानी’ के मुद्दे पर रिटायर्ड जजों ने जताई सहमती, निशाने पर आए CJI, लिखा खुला खत

पिछले तीन दिनों से जारी विवाद के थमने की खबर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम मामलों की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में पांच जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया है।हालांकि, इसमें सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ को शामिल नहीं किया गया है।

जजों के आरोप

इन जजों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

यही स्थिति रही तो यह भारत के लोकतंत्र के लिए भी खतरा होगा.

जजों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हीं की बात नहीं सुनी जाती है.

LIVE TV