जज विवाद: अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का दावा, ‘अब सबकुछ ठीक’

अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडियानई दिल्ली| अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस से 4 जजों का विवाद खत्म होने का दावा किया है. रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और जजों के बीच बातचीत हुई थी. इसके बाद सोमवार को अटॉर्नी जनरल का यह बयान आया है.

अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का दावा

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि जजों के बीच जो विवाद था, वो खत्म हो चुका है. पूरे मसले को सुलझा लिया गया है. अब सबकुछ ठीक है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों ने काम संभाल लिया है.

यह भी पढ़ें : राजघाट पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, बापू को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले, न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस करने वाले जजों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बार ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

बार एसोसिएशन ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से देशवासियों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. और अगर ऐसा हुआ तो जुडिशियरी के लिए अच्छी बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : SC विवाद : ‘केस में मनमानी’ के मुद्दे पर रिटायर्ड जजों ने जताई सहमती, निशाने पर आए CJI, लिखा खुला खत

इन जजों ने देश की सर्वोच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीजेआई को निशाने पर लिया था.

जजों के आरोप

इन जजों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

यही स्थिति रही तो यह भारत के लोकतंत्र के लिए भी खतरा होगा.

जजों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हीं की बात नहीं सुनी जाती है.

LIVE TV