रियाद हवाईअड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
सना। यमन के शिया हौती विद्रोहियों ने रियाद में किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हौती की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “रियाद में किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार रात को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई।”
सऊदी अरब सरकार ने स्वीकार किया कि हौती विद्रोहियों ने राजधानी को निशाना बनाया। सऊदी अरब के अल-अरबिया टीवी के मुताबिक, मिसाइल हवाईअ ड्डे के उत्तर में जा गिरी और उसमें विस्फोट हो गया।
यूपी एटीएस ने मुंबई में दबोचा संदिग्ध आतंकी
लौट आएगी आंखों की खोई हुई रोशनी, अगर अपनाएंगे ये 10 रामबाण नुस्खे