सेल टैक्स टीम पर हमला, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट- विपिन शर्मा
उन्नाव में आज रूटीन चेकिंग करना सेल टैक्स की टीम को उस समय भारी पड़ गया जब करीब दो दर्जन से ज्यादा असलहा धारियो ने टीम पर हमला बोल दिया। और टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया ट्रक मौके से लेकर भाग निकले।
हालांकि टीम ने दो लोगो को गाड़ियों समेत दबोच लिया और कोतवाली ला कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सेल टैक्स की टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्नाव में आज सेल टैक्स की टीम कानपुर लखनऊ हाइवे पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। टीम ने चेक करने के लिए एक ट्रक को रोका तो उसमें किराने का सामान निकला।
ड्राइवर से सामान के पेपर मांगे जाने पर ड्राइवर पेपर देकर मौके भाग निकला। टीम को पेपर की तुलना में माल कही ज्यादा लगा, जिसके बाद टीम ने मुख्यालय को सूचना देकर और टीम बुला ली। और कोतवाली पुलिस को सूचना देकर ट्रक को अपनी कस्टडी में लेने की बात कही। टीम क्रेन से ट्रक को ले ही जा रही थी कि तभी सात गाड़ियों में सवार होकर करीब दो दर्जन से अधिक असलहाधारी आते है।
गाड़ियों के आगे अपनी गाड़िया रोककर खड़े हो जाते है और टीम के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। जब तक सेलटैक्स की टीम कुछ समझती सभी आरोपी मौके से माल लदा ट्रक लेकर फरार हो जाते हैं।
आजम ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा ‘जय जयकारा’
हालांकि सेलटैक्स की टीम ने इसी बीच दो लोगो को दौड़ा कर उनकी कार सहित पकड़ लिया। मौके पर पहुंची कोतवाली उन्नाव पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। सेल टैक्स की टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।