आजम ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा ‘जय जयकारा’
रिपोर्ट- फहीम खान
रामपुर। जल निगम मामले पर सपा नेता आज़म खान का बयान कहा भाजपा सरकार ने 2 लोगो को सज़ा देने के लिए एक मुझे ओर एक मेरे ओ एस डी को मात्र दो लोगो को सज़ा देने के लिए आपने बे वजह इतने लोगो को सज़ा दे दी। आखिरकार दूध का दूध हुआ और पानी का पानी हुआ और सच सच ही साबित हुआ सदमुद्धि आ सकती है तो बेहतर है, बच्चों को जल्द से जल्द जॉइन कराया जाए वरना हो सकता है अदालत का रुख ओर कड़ा हो जाये।
वहीँ आज़म खान ने मीडिया के सामने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ करते हुए सुप्रीम कोर्ट की जय तक कह डाली। आज़म खान के मुताबिल भारतीय जनता पार्टी ने जल निगम में नौकरी करने वाले बच्चे और बच्चियों को नौकरी से निकाल दिया था।
बच्चों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया ओर मान्य हाई कोर्ट ने इनको इंसाफ दिया। इस पर सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो वहाँ भी कोर्ट ने इनकी शिकायत को खारिज कर दिया।
अमेठी में स्मृति ईरानी की सौगात, कांग्रेस ने बताया मोदी का दबाव
इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट की जय कहते है। हम कहना चाहते है डिमोक्रेसी में जब सरकारें ज़ुल्म पर उतर आए और सरकार जनता से वोट लेकर उनके साथ धोखा करने लगे तो सरकार और आसमान वाले के बीच में एक ओर ताक़त है और वो है न्यायालय सुप्रीम कोर्ट और बहुत से मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने यह साबित किया है। उसने देश के कानून को बचाया है और लोगो को उनके हक दिलाये है।