पाक नेता का बयान- तालिबान हमारे साथ हैं, इंशाल्लाह वो कश्मीर फतह करके देंगे

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान के लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, ताकि यहां से वे फ्लाइट पकड़ कर किसी और देश जा सकें। लेकिन तालिबान ने अब इसपर भी रोक लगा दी है। तालिबानियों का कहना है कि वह काबुल एयरपोर्ट जा रहे अफगान नागरिकों को रोकेगा। इसी के साथ ही एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कें ब्लॉक कर दी गई है। ऐसे में अफगान अब एयरपोर्ट तक नहीं जा पाएंगे। सिर्फ विदेशी नागरिकों को ही उस सड़क से एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत होगी।

Pakistan Provides Afghanistan Access To Taliban Leader Baradar Via Road  Route: Sources

इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान की सत्ता में काबिज इमरान खान की पार्टी के नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है और वो आने वाले समय में पाकिस्तान को कश्मीर फतह करके देगा।

यह भी पढ़ें-Afghanistan: तालिबानी राज के बाद अफगानी गायकों और फिल्म कलाकारों की जान आफत में

इससे जुड़ी एक वीडियो पाकिस्तान के पूर्व राजनायिक हुसैन हक्कानी द्वारा शेयर की गई है। इस वीडियो में इमरान खान की पार्टी की नेता के बयान के तुरंत बाद एंकर उन्हें टोकता है लेकिन वो शेखी बघारने के चक्कर में सच बोलती चली जाती है और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के मंसूबे स्पष्ट कर देती हैं। नीलम कहती है कि अफगानिस्तान, तालिबान अब पाकिस्तान के साथ हैं और वो आकर पाकिस्तन को कश्मीर फतह करके देंगे। इसके बाद जब एंकर ने उनसे पूछा कि उन्होंने ये कहां से सुना है, क्या वो ऐसा ख्वाब देखती हैं तो नीलम कहती हैं- इंशाल्लाह।

वहीं नीलम ने आगे कहा कि आप खबरें नहीं देखते, पाकिस्तान की कितनी इज्जत हो रही है, इमरान खान की कितनी इज्जत हो रही है। इंडिया में मातम पसरा हुआ है। इस दौरान एंकर बीच में इमरान खान की पार्टी की नेता को टोकता है कि अल्लाह की कसम ये प्रोग्राम ऑनलाइन जा रहा है, इसको दुनिया देखेगी, इसको भारत देखेगा… उसके बाद जो हम पर तबर्रे होंगे आपको अंदाजा है… नीलम इरशाद फिर भी नहीं रुकती, वो आगे कहती हैं भारत ने जो हमारे टुकड़े किए हुए हैं, हम फिर से जुड़ जाएंगे इंशा अल्लाह ताला। तालिबान भी हमारा साथ देगा, हमने भी उनका साथा दिया।

LIVE TV