नाइटी नहीं अर्शी की इस ड्रेस ने उड़ाया फैंस का होश, देखिए तस्वीरें
मुंबईः कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस की नाइटी क्वीन अर्शी खान शो के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर अर्शी ने कुछ ऐसा ही किया है, जो फैंस की धड़कने बढ़ा रहा है. बिग बॉस में अर्शी की नाइटी ने काफी धमाल और बवाल मचाया था. एक बार फिर से अर्शी अपनी ड्रेस का वजह से चर्चा में हैं.
हाल ही में मुंबई में ऑल्ट बालाजी की तरफ से आई डबल्यू एम डिजिटल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन हुआ था. इस अवार्ड फंक्शन में कई सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अर्शी भी अपने शानदार अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ेंः ‘द वॉइस इंडिया किड्स 2’ के खिताब को मानसी ने किया अपने नाम
अर्शी के अलावा इस अवॉर्ड नाइट में राजकुमार राव, तुषार कपूर, वत्सल सेठ, इशिता दत्ता, गौतम रोडे, सना खान, पंखुड़ी अवस्थी, अहाना कुमरा, ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेट, अक्षय ओबेरॉय, राजीव पॉल, नीतू चंद्रा, संदीपा धर, रिक्की वर्सेस, दिपानिता शर्मा, श्रुति सेठ, अनुप्रिया गोयनका, राज सिंह, मो. इकबाल खान, अयूब खान, निहारिका खान सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की.
यह भी पढ़ेंः एंटरटेनर ऑफ द ईयर से नवाजी गईं दीपिका, सफेद ड्रेस में ढाया कहर
अर्शी ने इंस्टाग्राम ट्रेडिशनल ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अर्शी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अर्शी ने गोल्डन कलर के लहंगे और गोल्डन कलर के दुप्पटें के साथ इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची. उनका ये स्टाइल सभी के होश उड़ा देने वाला था.