पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 50000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद। पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें मुरादाबाद बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से वंचित चल रहे 50,000 का इनामी अजमल उर्फ पहाड़ी को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम को पकड़ने में सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि अजमल पहाड़ी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। और सभी में वह वांछित चल रहा था। बिजनौर का रहने वाला यह इनामी बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। हत्या लूट डकैती जैसी वारदातों में यह वांछित था। जिसको क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
हालांकि मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस इसके खिलाफ काफी समय से तलाश में थी। पुलिस को चकमा देने में यह महारत हासिल रखता था। एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि अजमल पहाड़ी पर आधा दर्जन मुकदमे थे।
यह भी पढ़े: ट्रिपलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों पर चला प्रशासन का डंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय थे और उस पर बिजनौर सहित अन्य जनपदों में लूट डकैती हत्या जैसे वारदातों में वांछित था। उस पर प्रदेश सरकार ने 50,000 का इनाम रखा हुआ था हालांकि गाजियाबाद पुलिस को 50,000 इनामी को पकड़ने में सफलता मिली है।