ट्रिपलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों पर चला प्रशासन का डंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह लाख पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहें हों लेकिन पुलिस कर्मी अपनी हरकत से बाज नही आ रहे हैं ताज़ा मामला राजधानी का है दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुई। जिसमें एक बाइक पर तीन सिपाही वर्दी में फर्राटा भरते हुए बैकुंठ धाम कि ओर से 1090 चौराहे की तरफ़ बढ़ रहें थें।

police trippling

रास्तें में किसी राहगीर ने तीनो वर्दी धारियों को ट्रिपलिंग को लेकर टोका जिसके बाद बाइक चला रहे सिपाही ने राहगीर से गाली गलौज कर ली और फर्राटा भरते हुए बाइक से निकल गए। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लखनऊ पुलिस की खिल्ली उड़ने लगी।

हालांकि एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और तीनो वर्दी धारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बाइक पर बैठे दो वर्दी धारियों की पहचान होमगार्ड के तौर पर हुई जबकि एक की पीआरडी कर्मचारी के रूप में हुई।

यह भी पढ़े: अखिलेश का खुलासा, बगैर राजनीतिक संपर्क कोई नहीं बनता चुनाव आयुक्त

अब एसएसपी कला निधि नैथानी ने तीनो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया। आलाकमान के आदेश आते ही हजरतगंज थाने में तीनो सिपाहियों पर 504के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है अब हजरतगंज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

LIVE TV