#IFFI2017 :सुजॉय घोष के बाद इस जूरी मेंबर ने भी दिया इस्‍तीफा

जूरी मेंबरमुंबई। गोआ में आयोजित होने वाला 48वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्‍सव शुरू होने से पहले विरोध प्रदर्शि‍त करने का जरिया बनता जा रहा है। फिल्म महोत्सिव से दो फिल्में बैन होने के बाद से जूरी मेंबर का इस्‍तीफा देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

IFFI के जूरी मेंबर के पद से इस्तीफे की शुरुआत जूरी हेड सुजॉय घोश ने की थी। बीते दिन हुई इस शुरुआत के सिलसिले को एक और जूरी मेंबर ने आगे बढ़ाया है। सुजॉय घोष के बाद अपूर्व असरानी ने भी इस्‍तीफा दे दिया है।

अबतक 13 सदस्‍यों की इस जूरी पैनल से दो लोग इस्‍तीफा दे चुके हैं। असल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इंडियन पनोरमा से दो फिल्‍मों को हटा दिया गया था। ये दो फिल्में मलयालम फिल्‍म एस दुर्गा और मराठी फिल्म न्‍यूड है।

महबूबा के साथ मस्‍ती कर रहे फुकरे, रीक्रिएट हुआ 70 का दशक

स्वैग के साथ होगी टाइगर और ज़ोया की रोमांटिक वापसी

अपूर्व फिल्‍म ‘सिमरन’ और ‘अलीगढ़’ के लेखक रह चुके हैं। इस्‍तीफा देने पर अपूर्व ने बताया कि, ‘मेरे अंदर की आवाज मुझे अनुमति नहीं दे रही कि मैं गोआ में हो रहे महोत्‍सव का हिस्‍सा बनूं।’

वहीं फिल्म को हटाए जाने पर एस दुर्गा के डायरेक्‍टर सनल कुमार ने फेसबुक पर पोस्‍ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

 

LIVE TV