स्वैग के साथ होगी टाइगर और ज़ोया की रोमांटिक वापसी

टाइगर और जोयामुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का टेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हेने की तैयारी में है। फिल्म का पहला गाना जल्‍द ही रिलीज होने वाला है। गाना रिलीज होने से पहले टाइगर और जोया का स्‍वैग वाला अंदाज सामने आया है।

ट्रेलर की धमाकेदार सक्‍सेस के बाद अब फिल्‍म के मेकर्स का ध्‍यान टाइगर जिंदा है की म्‍यूजिक एल्‍बम की ओर आ गया है। हांलोकि म्‍यूजिक एल्‍बम के लॉन्‍च होने की डेट अभी तक फाइनल नही हुई है। लेकिन टीम इसके काम में जुटी हुई है। इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्‍वीरे हैं।

फिल्‍म के डायरेक्‍टर अलि अब्‍बास जफर ने सोशल मीडिया पर दो तसवीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर में विजय दयाल, शेखर रावजियानी और इरशाद कामिल साथ में है। और दूसरी तस्‍वीर में सलमाल और कटरीना की स्‍वैग वाली तस्‍वीर है।

यह भी पढ़ें: हो गया मिस इंटरनेशनल-2017 का ऐलान, इनके सिर सजा ताज

सलमाल और कटरीना की इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए डायरेक्‍टर ने कैप्‍शन में ‘Get ready to groove #SwagSeKarengeSabkaSwagat coming soon’ लिखा है।

यह भी पढ़ें: अब दो नई भाषाओं में होगा ‘तेरा जिक्र’

बता दें, ‍फिल्म के ट्रेलर ने लॉन्‍चिंग के 24 घंटे अंदर ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था। टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के नाम सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाला और पसंद किए जाने वाले ट्रेलर के रिकॉर्ड है।

 

LIVE TV