महबूबा के साथ मस्‍ती कर रहे फुकरे, रीक्रिएट हुआ 70 का दशक

महबूबामुंबई। फिल्‍म फुकरे रिटर्नस का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले गाने का नाम ‘महबूबा’ है। यह साल 1977 की धर्मेंद्र और जितेंद्र स्‍टारर फिल्म ‘धरम-वीर’ के गाने महबूबा का रीक्रिएट वर्जन है।

फिल्‍म के पहले गाने में फुकरों के साथ नताशा स्‍टैन्‍कोविक दिखी हैं। फिल्म के पहले गाने को नेहा कक्‍कड़ और यास्‍सर देसाई ने गाया है। 1977 में ‘धरम-वीर’ के इस गाने को मोहम्‍मद रफी ने गाया था। इस गाने का म्‍यूजिक प्रेम और हरदीप ने दिया है। वहीं आकरिजिनल ट्रैक का म्‍यूजिक लक्ष्मीकांत प्‍यारेलाल ने दिया था।

बीते दिन गाने का पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था, जिसके जरिए गाना लॉन्‍च होने की जानकारी दी गई थी। पोस्टर में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा नजर आए थे। पोस्‍टर के मुताबिक फिल्म का पहला गाना काफी दिलचस्‍प और मजेदार होने वाला है। अब तक फिल्‍म के कई पोस्‍टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। बीते दिन ही फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और फनी है।

यह फिल्म फुकरे का सीक्वल है। फिल्‍म के ट्रेलर की बात करें तो बता दें, इस ट्रेलर में एंटरटेनमेंट का डबल डोज है, जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। फुकरों ने भोली पंजाबन के साथ वापसी कर है। ट्रेलर में सभी एक्टर्स नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही मसालेदार डायलॉग के साथ शुरू हुई है।

यह भी पढ़ें : स्वैग के साथ होगी टाइगर और ज़ोया की रोमांटिक वापसी

इस बार फिल्म की कहानी फुकरे की कहानी से काफी अलग है और इसमें ‘देजा चू’ नाम का नया ट्विस्ट सामने आया है। इस बार चूचा की ताकत बढ़ गई है और वह भविष्य देखने लगा है, जिसकी वजह से नए धमाके होते हैं। चूचा अपनी खासि‍यत को देजा वू की जगह देजा चू बुलाता है। भोली पंजाबन के डायलॉग भी मजेदार हैं।

यह भी पढ़ें :  हो गया मिस इंटरनेशनल-2017 का ऐलान, इनके सिर सजा ताज

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पुलकित सम्राट, अली फजल, मनोज सिंह और वरुण शर्मा का फुकरा गैंग एक खजाने को पाने के लिए पचड़े में फंस जाता है। इसी बीच जेल से रिहा हुई भोली पंजाबन इन चारों दोस्तों की कैसे रेल बनाती नजर आती हैं। यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

LIVE TV