मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन, गीता का उर्दू में किया था अनुवाद

अनवर जलालपुरीलखनऊ। उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ने के कारण मंगलवार सुबह करीब 10 बजे केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में निधन हो गया। उन्हें गुरुवार को ब्रेन स्ट्रोक पड़ने के बाद एक केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत पहले दिन से ही नाजुक बनी हुई थी। यहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें : पलवल में साइको किलर का उत्पात, 2 घंटे में 6 हत्याएं, पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला

मालूम हो कि 71 वर्षीय जलालपुरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद गंभीर हालत में बृहस्पतिवार देर रात केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। वे शाम को अपने बाथरूम में गिरने के बाद से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बाथरुम का दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकालने के बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सकों ने उनके दिमाग में खून के थक्के, रक्तस्त्राव पाए जाने के बाद उन्हें केजीएमयू रेफर कर दिया था।

मशहूर उर्दू शायर अनवर जलालपुरी ने श्रीमदभागवत गीता का उर्दू शायरी में अनुवाद किया था। उर्दू दुनिया की नामचीन हस्तियों में शुमार अनवर जलालपुरी मुशायरों की निजामत के बादशाह थे।

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में आधार की अनिवार्यता को लेकर बैकफुट पर CM योगी, वापस लिया फैसला

जिस दिन उनको केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, तभी से डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के कार्यालय से भी पल-पल की जानकारी ली जाती रही।

डिप्टी सीएम ऑफिस से ली गई पल-पल की जानकारी

केजीएमयू के डाक्टरों ने बताया- “अनवर जलालपुरी की हालात पहले दिन से ही नाजुक बनी हुई थी। न्यूरोसर्जरी के डॉक्टर उनका इलाज पर नजर बनाये हुए थे। उन्हें इस वेंटीलेटर पर रखा गया था। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के ऑफिस से गुरूवार से ही फोन पर अनवर जलालपुरी के तबियत की पल पल की अपडेट ली जा रही थी।”

LIVE TV