#BirthdaySpecial: ‘आशिकी’ ने बदली किस्मत लेकिन एक्सीडेंट ने बिगाड़ दी
मुंबई। महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी‘ से डेब्यू करने वाली अनु अग्रवाल आज 48 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड में अनु अग्रवाल का करियर भले ही बहुत छोटा रहा लेकिन जितना भी रहा लोगों के लिए यादगार रहा।
सिर्फ डेब्यू फिल्म ने ही अनु अग्रवाल को सब कुछ नहीं दिया बल्कि खुद उन्होंने भी इस फिल्म को बहुत कुछ दिया है। राहुल रॉय के साथ मिलकर अनु ने एक फिल्म को ब्रैंड बना दिया। यह अनु का चलाया हुआ जादू ही था कि सालों बाद आई इसकी सीक्वल को देखने के लिए दर्शक सिर्फ इसलिए भी बेकरार थे कि उन्हें सन् 1990 की आशिकी पसंद आई थी।
शुरुआत तो बेहद खूबसूरत थी लेकिन आगे का सफर अनु के लिए कुछ खास नहीं रहा। आशिकी के बाद वैसे तो अनु ने कई फिल्म की ‘खल-नायिका’ जैसी फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना भी हुई लेकिन कोई भी दूसरी फिल्म आशिकी वाला जादू कायम करने में नाकामयाब रही।
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: फराह खान से झूठ बोलकर मिल गई थी फिल्म
करियर से हटकर देखा जाए तो उनकी जिंदगी में भी सबकुछ ठीक नहीं रहा। उनकी जिंदगी में साल 1999 हद से ज्यादा बुरा समय लेकर आया। इतना बुरा कि उनकी यादें और सांसे खतरे में पड़ गईं। 1999 में अनु का बहुत ही बुरा एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में वह कोमा में चली गई थीं।
यह भी पढ़ें: अक्षय संग इस एक्ट्रेस पर चढ़ेगा ‘केसरी’ रंग, नाम रिवील
खबरों के मुताबिक, वह 29 दिनों तक कोमा में रही थीं। इतना ही नहीं उस दौरान उनकी याददाश्त भी चली गई थी। अनु ने जिंदगी के हर दौर को अपनी आत्मकथा An ‘Anusual’ Memoir of a girl, who came back from the death में जिक्र किया है।
आज इतने साल बाद अनु का रंग रूप काफी बदल गया है। पहले वाली अनु को अब पहचान पाना नामुमकिन जैसा हो गया है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसने सबको चौंका कर रख दिया था।