#BirthdaySpecial: फराह खान से झूठ बोलकर मिल गई थी फिल्‍म

विवान शाहमुंबई। नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के छोटे बेटे विवान शाह का आज जन्‍मदिन है। 11 जनवरी 1990 को जन्‍में  विवान 28 के हो गए हैं। छोटी सी उम्र में ही विवान ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। स्‍टार किड होने के बावजूद उन्‍होंने अपने माता पिता के नाम के बल पर नहीं अपने टेलेंट के दम पर फिल्‍में हांसिल की हैं।

विवान की उम्र भले ही छोटे हैं लेकिन बेहद समझदार है। वह अपने विचार खुलकर सामने रखने में यकीन करते हैं। फिल्‍मों में खुद की पहचान को लेकर भी विवान ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि, ‘मैंने अपने परिवार के नाम का इस्तेमाल किए बगैर अपना रास्ता खुद बनाया। अगर मैं एक बाहरी व्यक्ति होता तो मेरे लिए और अधिक मुश्किल होती क्योंकि फिल्म जगत को मेरे बारे में कुछ भी पता नहीं होता।’

विवान ने अपने  फिल्‍मी करियर की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म ‘7 खून माफ’ से की थी। उस वक्‍त वह महज 21 साल के थे। फिल्‍म में उन्‍होंने एक 45 वर्षीय उम्रदराज व्‍यक्ति का किरदार अदा किया था। विवान ने पहली फिल्‍म से ही साबित कर दिया था कि वह बहुत ही चैलेंजिंग एक्‍टर हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय संग इस एक्‍ट्रेस पर चढ़ेगा ‘केसरी’ रंग, नाम रिवील

इसके कुछ साल बाद 2014 में विवान फिल्म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आए थे। उन्‍हें दूसरी फिल्म मिलने के पीछे एक दिलचस्‍प कहानी है। इस फिल्म को फराह खान डायरेक्‍ट कर रही थीं। इसकी कास्‍ट की तलाश में फराह ऐसे एक्‍टर्स को ढ़ूंढ रही थीं जिन्‍हें बिल्‍कुल भी डांस करना नहीं आता है।

इसी दौरान फराह की मुलाकात विवान से हुई। उन्‍होंने विवान को बताया कि वह एक फिल्‍म करने जा रही है जिसके लिए उन्‍हें कुछ एक्‍टर्स की तलाश है। उनकी बात सुनते ही विवान को लगा उन्हें एक और फिल्‍म मिल सकती है। ऐसे में फराह ने उनके पूछा कि क्‍या तुम्‍हें डांस करना आता है?

डांस न आते हुए भी विवान ने फराह से झूठ बोल दिया था। उनहोंने बहुत ही यकीन से बोला कि ‘हां, मुझे डांस आता है।’ विवान की हां सुनते ही फराह ने कहा कि वह उनकी फिल्‍म में काम नहीं कर सकते हैं क्‍योंकि उन्‍हें एक नॉन डांसर एक्‍टर की तलाश है।

विवान खुद के ही झूठ में फंस गए थे। जैसे ही विवान ने फिल्‍म को हाथ जाते देखा तो उन्‍होंने अपने झूठ को कबूला। उन्‍होंने फराह से कहा कि वह फिल्‍म में काम करना चाहते थे इसलिए उन्‍होंने झूठ बोला कि उन्‍हें डांस आता है। क्‍योंकि उन्‍हें नहीं पता था कि फराह को नॉन डांसर की तलाश है।  इसके बाद विवान जब फराह को अपने बात पर यकीन दिलाने में कामयाब हुए तो उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट कर लिया गया।

इन फिल्‍मों के अलावा विवान 2015 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और श्रुति हासन की फिल्‍म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ में काम कर चुके हैं।

बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि विवान बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर के कजिन भाई हैं।  असल में रत्ना उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक की बहन हैं। ऐसे में शाहिद और विवान मौसेरे भाई हैं।

LIVE TV