अक्षय संग इस एक्‍ट्रेस पर चढ़ेगा ‘केसरी’ रंग, नाम रिवील

केसरी की लीड एक्ट्रेसमुंबई। अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘पैडमैन’ महज दो हफ्ते बाद रिलीज होने वाली है। पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली पैडमैन अब 25 को आ रही है। जहां दर्शक पैडमैन को देखने के लिए बेकरार हैं वहीं इन दिनों अक्षय अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

कुछ दिन पहले अक्षय ने अपकमिंग फिल्‍म केसरी का लुक शेयर किया था। उन्‍होंने ट्विटर पर ‘केसरी’ का फर्स्‍ट लुक शेयर लिखा था, ‘इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं। आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी।’

पोस्टर में अक्षय सिख के किरदार में दिखे हैं। उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी पहन पहन रखी थी। हालांकि उस पोस्टर के कैप्‍शन में कहीं भी लीड एक्‍ट्रेस का जिक्र नहीं हुआ था। इसका खुलासा अब हो गया है कि केसरी में अक्षय के अपोजिट कौन नजर आएंगी।

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बीते दिन करण ने ट्वीट कर बताया था कि जल्‍द ही केसरी की लीड एक्ट्रेस का नाम सामने आएगा। फैंस को बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये खुलासा इतनी जल्‍दी होगी। बीती रात ही करण ने ट्वीट कर एक्‍ट्रेस का रिवील कर दिया है।

बता दें, फिल्‍म में अक्षय संग परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। ‘केसरी’ की शुरुआत भले ही इस साल हुई है लेकिन यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:  पप्‍पा ने दिया फैंस को बर्थडे रिटर्न गिफ्ट, ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट रिवील

इसके अलावा अक्षय की दो और अपकमिंग फिल्म का पोस्‍टर आ चुका है। अपनी बर्थडे के मौके पर उन्‍होंने फिल्‍म गोल्‍ड का पोस्‍टर शेयर किया था। उनकी एक और फिल्म ‘मोगुल’ का भी पोस्‍टर सामने आ चुका है।

साल 2018 अक्षय और उनके फैंस के लिए काफी हैपनिंग होने वाला है। इस साल उनकी कई फिल्‍में रिलीज होंगी।

 

LIVE TV