बीजेपी 8 नवंबर को मनाएगी ‘कालाधन विरोधी दिवस’, होगा नोटबंदी का जश्न

विरोधी दिवसनई दिल्ली। भाजपा सरकार 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला धन विरोधी दिवस मनाएगी। इसकी जानकारी अरुण जेटली ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

दरअसल भाजपा सरकार का मानना है कि पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी सफल रही है। इसीलिए बीजेपी इसस बड़े आर्थिक बदलाव की सफलता को सेलिब्रेट करेगी।

अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान को किया आगाह, कहा- भारत के समर्थन में कुछ भी करेगा

जीएसटी के माध्यम से नया ट्रांजिशन फेज चल रहा है। इसके बाद कैश जेनरेशन अपने आप में कठिन हो जाएगा। अब से और 8 नवंबर तक पार्टी सरकार के इन कदमों के समर्थन में जनमत तैयार करेगी।

साहिर लुधियानवी Special: तल्खियों से भरे जीवन में भी नहीं रुकी कलम

वहीं जेटली का कहाना है कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो नोटबंदी का विरोध करते आए है। साथ ही देश में जितना भी कालाधन है उसे जब्त करने की बात कहते आए हैं। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि नोटबंदी करना कोई छोटा या आसान काम नहीं था।

अब बलात्कार से जन्मे बच्चों के लिए जरूरी नहीं होगा बाप का नाम

जेटली ने आगे कहा कि 8 तारीख की ब़हस देश को प्रो-एक्सेसिव कैश इकोनॉमी और एंटी ब्लैक मनी कैंपेन के बीच में वैचारिक दृष्टि से पोलेराइज करती है तो बीजेपी इस बहस को आगे बढ़ाएगी।

LIVE TV