वैलेंटाइन वीक आते ही एंटी रोमियों दल हुई एक्टिवेट, मनचलों के बैग से गुलाब के फूल बरामद

वैलेंटाइन वीक आते ही पुलिस ने रोमियो की धर पकड़ शुरू कर दी है। बिजनौर पुलिस के एंटी रोमियों दल ने अभियान चला कर मनचलों के बैग से गुलाब के फूल बरामद किए हैं।

दरअसल, बिजनौर पुलिस के एंटी रोमियो दल ने सीओ सिटी की अगुवाई में शहर कोतवाली क्षेत्र मे मजनूओं के खिलाफ मजनू अभियान चलाया। वेलेंटाइन वीक पर मनचले युवतियों को फूल देने की फिराक में थे। पुलिस ने सख्त हिदायत देकर मनचलों को छोड़ दिया है। अभियान से सड़कों पर घूम रहे मनचलों में खलबली मच गई। पुलिस की टीम स्कूल और कालेजों के आसपास मौजूद रही। पुलिस ने स्कूली छात्रों के बैग चेक किये तो उनके बैग से गुलाब के फूल निकले। पुलिस ने छात्रों को सख्त हिदायत देकर और उनके परिजनों को बुलाकर छोड़ दिया।

वहीं इस मामले में एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि शहर कोतवाली पुलिस एंटी रोमियो टीम महिला रक्षा दल की टीम ने स्कूल कॉलेज लगने और छूटने के टाइम और बाजारों मैं ऐसे समय यह अभियान चलाया है जब स्कूली छात्राएं महिलाएं निकलती हैं। हमारी टीमें सक्रिय रहती हैं, कोई भी इस तरह का लड़का पाया जाता है उसे हिदायत दी जाती है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाती है।

LIVE TV