अनोखा गांव जहां इस वजह से नहीं बंध रहा लड़को के सिर पर सेहरा

रिपोर्ट- संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़। आजादी के 70 सालों बाद भी आजमगढ़ के एक गांव में बिजली नहीं पहुच सकी है। लोग बिजली के लिए परेशान है लेकिन अब उनके लिये सबसे बड़ी परेशानी यह है कि बिजली न होने से अब इस गांव में कोई अपनी बेटी का ब्याह तक नही करना चाहता है। हालत यह है जिन युवाओं की शादियां हुई भी थी उनकी दुल्हनियां कुछ ही दिनों बाद घर छोड़कर चली है।

शादी न हो पाने की अनोखी वजह

दरअसल आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जहांगीरपुर जमीन कटघर गांव जिसकी जिला मुख्यालय से दूरी महज 10 किलोमीटर है। यहां की दलित बस्ती में आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुच सकी है। बिजली के अभाव में यहां के लोग परेशान है। छात्र आज भी लालटेन और ढिबरी युग में जी रहे है।

वही गांव के ग्रामीणो का कहना है कि आजादी के सत्तर सालो बाद किसी तरह से उनके गावं में खम्भे तो गड़े लेकिन कुछ लोगों के कारण वे आज भी अंधेरे में जी रहे है। इसकी उन्हे आदत हो चली लेकिन सबसे बड़ी समस्या अब यह है कि गांव के युवाओं की शादियां नही हो रही है। जो लोग शादियों के लिए आते भी है तो गांव में बिजली न होने के चलते शादिया नहीं करते।

यह भी पढ़ेंः घर में निकलते है रोज 40 से 50 सांप, रहस्य सुलझानें के लिए इक्ट्ठा हुए सैंकड़ो सपेरे

गांव के ही एक बुजुर्ग का कहना है उनके बेटे की शादी किसी तरह से तो हुई लेकिन बिजली न होने के चलते उनकी बहु अपने मायके में चली गयी। उसका कहना है जब तक गांव में बिजली नहीं आयेगी वह यहां नही आयेगी। इस सम्बन्ध में बिजली विभाग या जिला प्रशासन का कोई अफसर कुछ बोलने से कतरा रहा है।

LIVE TV