घर में निकलते है रोज 40 से 50 सांप, रहस्य सुलझानें के लिए इक्ट्ठा हुए सैंकड़ो सपेरे

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। अलीगढ़ के एक घर में निकले सैकड़ों सापों का झुंड न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देने वाला है, बल्कि विज्ञान के रहस्यों को भी गहरा कर रहा है। ज्यादातर साप झुंड में नहीं रहते, इसलिए इस घटना को लेकर लोग सोचने पर मजबूर हैं।

सांप

अलीगढ़ के पिसावा क्षेत्र के गांव मढ़ा हवीवपुर में एक ही घर में  लगातार सांप निकल रहे हैं। सांपों के झुंड के झुंड निकलने से गांव के लोगों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने आसपास के सपेरों को बुला लिया है। सपेरे सांप पकड़ने में लगे हुए हैं। आसपास के गांवों के लोगों में सांपों को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।

गांव मढ़ा हवीवपुर में हेमन्त शर्मा ने 12 दिन पहले अपने घर में सफाई की थी। उसी समय उन्हें घर में दो छोटे सांप दिखाई दिए, जिन्हें उन्होंने मार दिया था। अगले दिन जब घर के लोग किचन में व बाथरूम में गए तो वहां भी दर्जनों सांप रेंगते दिखें, जिन्हें देखकर परिजन भयभीत हो गए। घर के लोग डर की वजह से बाहर निकल गए। सांपों के भय से हेमंत का परिवार एक हफ्ते से खाना भी दूसरों के घर में खा रहे हैं। यहां तक कि घर के सदस्य जरूरी सामान लेने घर जाते हैं तो दरवाजे से न निकल कर पड़ौसियों की छत व दीवारों पर चढ़ कर घर में जाते थे।

यह भी पढ़े: जियो प्रोफ़ेसर… युवाओं जैसी चपलता और जोश बताता है कि ‘संजीव अंकल’ में अभी बहुत जान है

हेमंत की मां ने बताया कि सांपों के डर से वह काफी डरी हुई हैं। अपनी दो वर्षीय बेटी स्मृति को भी सारा दिन पड़ौस के घर में रखना पड़ रहा है।  हर रोज घर में कभी 30 तो कभी 50 सांप निकल रहे थे। इनसे बचने के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया गया, लेकिन सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ। वहीं सांप पकड़ने वाले सपेरों को बुलाकर घर की नालियां व कई दीवार तोड़ी गई तो सांपों का निकलवाना शुरू हो गया।

सांप निकलने की बात जिसने भी सुनी वो देखने के लिए दौड़ पड़ा और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घरवालों के अनुसार अब तक करीब पांच सौ  सांप निकाले जा चुके हैं। सांपों के बारे में जानकार लोगों और सपेरों का कहना है कि किसान के घर के सामने से नहर  गुजरती है, जिसके आसपास झाड़िया मौजूद हैं। यहां से आकर किसी सांप ने घर की दीवार आदि में सुरक्षित स्थान देख कर अंडे रख दिए होंगे, जिनका समय पूरा होने पर अंडों से बच्चे निकल रहे हैं। गर्मी की उमस की वजह से सांप बाहर निकल रहे हैं।

वहीं घर में बंधे पशुओं की देखभाल भी चिंता का कारण बना हुआ है। सैकड़ों सांपों को जला कर मार दिया गया।  लेकिन यहां सापों के निकलने से परिवार सहमा हुआ है। हालाकि प्रशासन की तरफ से सुध लेने कोई नहीं पहुंचा।

LIVE TV