
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा शहर के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में भगवान बुद्ध की एक प्राचीन मूर्ति नाले से मिली है। पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नवनिर्वाचित महापौरों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “मंगलवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी सेक्टर-9 के पास नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नाले से भगवान गौतमबुद्ध की मूर्ति मिली।
विधवाओं को नौकरी देने के लिए प्रमाण पत्र जरुरी नहीं : HC
योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है : मुलायम सिंह यादव
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस, मूर्ति कहां से और कैसे चोरी हुई इसका पता लगाने में जुटी है।
सिर्फ हिंदी भाषा ही भारत को एकजुट रख सकती है : सत्यपाल सिंह
अभिनंदन ने बताया कि मूर्ति के संबंध में आसपास के राज्यों की पुलिस को सूचना दे दी गई है।