योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है : मुलायम सिंह यादव
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यहां सोमवार को कहा कि सूबे की योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है? प्रदेश का किसान, छात्र और व्यापारी सब परेशान हैं।
पूर्व मंत्री सतीश राठौर के पुत्र के तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने आए मुलायम ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर पूछे गए सवाल पर कहा, “ईवीएम पर हमको भी विश्वास नहीं है। ईवीएम जापान से आई है, लेकिन वहां भी अब बैलेट से मतदान होता है। अगर ईवीएम ठीक काम करती तो वहां फिर से बैलेट क्यों अपनाया जाता?”
सिर्फ हिंदी भाषा ही भारत को एकजुट रख सकती है : सत्यपाल सिंह
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “यहां की जनता को मेरे स्नेह तथा प्यार की जरूरत है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मैं मैनपुरी से ही लड़ूंगा।”
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहे जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “इस तरह कहना गलत है। देश की जनता ने जिसे चुनकर भेजा है, उसका हमें ध्यान रखना चाहिए।”
विदेशी पर्यटकों से बदसलूकी के आरोप में आठ गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।
गुजरात चुनाव में सपा का हाल पूछने पर मुलायम ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि सपा पांचों सीटें हारेगी।