इस्लाम को मिटाने निकला नेता हुआ मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल

नई दिल्ली : मोदी सरकार के कैबिनेट विस्‍तार में अनंत कुमार हेगड़े को राज्‍यमंत्री बनाया गया है. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनकर लोकसभा पहुंचे अनंत राजनीति के साथ ही कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में भी सिद्धहस्त हैं. इसके साथ ही इन्हें कट्टर हिन्दू चेहरे के तौर पर भी जाना जाता है. अनंत का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. ताजा मामला भी इसी से जुड़ा हुआ है.

अनंत कुमार हेगड़े बने मंत्री

मंत्री बनने के कुछ ही घंटों के भीतर अनंत से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक़, हाल ही में अनंत कुमार हेगड़े के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के दो मामले दर्ज किये गए थे. आईपीसी की धारा 153A, 295A और 502B के तहत ये मामले दर्ज हुए थे.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना हुए पीएम मोदी

भटकल के नज़दीक सिरसी में संवादाता सम्मेल्लन के दौरान हेगड़े ने कहा था “दुनिया में जहां भी इस्लाम है वहां भय है। इसके खात्मे के लिए ज़रूरी है कि इस्लाम को मिटा दिया जाए।” उन्होंने कहा था “आप मीडिया वाले इसे इसी तरह अगर चाहें तो चला सकते हैं कि मैंने ऐसा कहा है।”

कभी रोका था आडवाणी का रथ, अब लहराएंगे मोदी का विजय पताका

इसके बाद बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने हेगड़े के इस बयान से अपने आप को अलग कर लिया था. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जगदीश शेट्टार ने कहा था कि अखबारो में जो कुछ छपा है अगर वो सही है तो वो इससे सहमत नहीं हैं.

ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि केंदीय मंत्रिमंडल में अनंत कुमार हेगड़े किस तरह से अपनी इस छवि के साथ आगे बढ़ते हैं.

LIVE TV