मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना हुए पीएम मोदी

ब्रिक्स सम्मेलननई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शिएमेन में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गए। मोदी राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद चीन के लिए रवाना हो गए। मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के बाद म्यांमार जाएंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हुए मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार सुबह अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया  इसमें कई को प्रमोशन भी मिला है। प्रमोशन पाने वालों में मुख्तार अब्बास नकवी और निर्मला सीतारमण शामिल हैं। साथ ही धर्मेंद्र प्रधान को भी अच्छे काम करने का तोहफा देते हुए उनका ओहदा बढ़ा दिया गया। इन सभी मंत्रियों को शपथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिला रहे हैं।

मोदी के करीब आया यूपी सीएम का सबसे बड़ा धुर विरोधी

सूत्रों के अनुसार निर्मला सीतारमन और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन भी मिलने के आसार हैं। नितिन गडकरी को रेल मंत्री बनाए जाने की अटकलों में दम नहीं है। यानी वह रेल मंत्री नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी के मौजूदा मंत्रालय यानी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में उनके कामकाज से खुश हैं।

मोदी कैबिनेट विस्‍तार: न्‍यू इंडिया का सपना साकार करने वाले चेहरों ने ली शपथ, जानें किसको…

आने वाले वक्त में गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, साथ ही लोकसभा चुनाव में भी दो साल से कम का वक्त बचा है, ऐसे में इस कैबिनेट फेरबदल और पीएम की नई टीम पर सबकी निगाहें हैं।

LIVE TV