अमृतसर के निरंकारी भवन में दो बाइक सवारों ने फेंका ग्रेनेड, तीन की मौत, 20 घायल

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में रविवार को एक धार्मिक सभा में फेंका गया ग्रेनेड के धमाके में 3 की मौत हो गई है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चेहरा ढके हुए दो युवक राजसांसी इलाके में निरंकारी समुदाय की सभा में ग्रेनेड फेंक कर भाग गए। उस समय वहां करीब 500 लोग मौजूद थे।

अमृतसर

यह हमला पंजाब पुलिस द्वारा जारी हाई अलर्ट के बीच हुआ है, जिसमें राज्य में छह-सात आतंकवादियों के घुस आने की बात कही गई है।

स्कॉट को पहली फिल्म निर्देशित करने के दौरान हिम्मत से काम लेना पड़ा

इस धमाके के बाद देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की आशंका जता चुकी हैं।

चश्मदीदों के अनुसार बाइक सवार दो लड़कों ने अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका। युवकों ने सत्संग के दौरान ग्रेनेड फेंका। राजासांसी गांव सीमा से सटा गांव है।

बाइक रैली में विधायक ने नहीं पहना हेलमेट, जवाब में कहा पीछे वाले को जरूरत नहीं

इस धमाके के बाद राजधानी दिल्ली और नोएडा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें खुफिया ब्यूरो को ये जानकारी मिली थी कि कश्मीर में ऑपरेट करने वाला आतंकी जाकिर मूसा फिरोजपुर आया था। खुफिया ब्यूरो के पास यह भी इनपुट है कि जाकिर मूसा ग्रुप के 7 आतंकी फिरोजपुर आए थे। इन आतंकियों को अमृतसर में भी देखा गया था।

https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI

LIVE TV