
लॉस एंजेलिस| ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टीन स्कॉट थॉमस को अपनी पहली फिल्म ‘द सी चेंज’ निर्देशित करने के दौरान तनाव से जूझने के लिए काफी हिम्मत के काम लेना पड़ा था। उन्होंने कहा, “यह बहुत तनावपूर्ण था। आपको बहुत हिम्मत से काम लेना पड़ता है।
इसमें इतना ज्यादा समय लगा कि यह एक मजाक जैसा बन गया था। जब लोग कहने लगे..’क्रिस्टीन फिल्म निर्देशित कर रही हैं’ इसमें पूरी जिंदगी लग जाएगी।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 58 वर्षीय अभिनेत्री व निर्देशक ने कहा कि उनके अपने अनुभवों की बदौलत उनकी ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द इंग्लिश पेशेंट’ के लिए उन्हें एक नई सराहना मिली, जो माइकल ओन्डाटजे के उपन्यास पर आधारित है।
अभिनेत्री नेहा धूपिया के घर आई नन्हीं परी, 6 महीने पहले हुई थी शादी