बाइक रैली में विधायक ने नहीं पहना हेलमेट, जवाब में कहा पीछे वाले को जरूरत नहीं
रिपोर्ट- विशाल सिंह
गोण्डा। प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कमल संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बीजेपी के बड़े नेताओं – विधायकों और मंत्रियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में अमूमन हर जगह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया।
बिना हेलमेट – ट्रिपलिंग से लेकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस तक बाइक चलाई गई। इतना होता तो गनीमत था लेकिन हद हो तब हुई जब एक ऐसा ही एक नजारा गोंडा में भी देखने को मिला जहां गौरा विधान सभा के विधायक प्रभात वर्मा द्वारा बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी की गई।
जब विधायक जी से यह पूछा गया की आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और सफेद झूठ बोल दिया। विधायक जी ने कहा कि मैंने कोई उल्लंघन नहीं किया है और जो बाइक चला रहा था उसने हेलमेट लगा रखी लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक चलाने वाले कार्यकर्ता ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा है। विधायक जी ने मीडिया के सामने यहां तक कह दिया कि पीछे बैठने वाला हेलमेट नहीं लगाता है।
इन सब से परे दिलचस्प बात यह है कि गौरा विधायक प्रभात वर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक तो है ही यह एक जाने – माने वकील भी है और लगभग 20 साल का इन्हें वकालत का अनुभव भी है। ये अपने क्षेत्र में और पार्टी में एक एडवोकेट की तरह भी जाने जाते हैं।
स्वामी बोले राम मंदिर बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती
अब ऐसे में सवाल यह उठता है की एक प्रसिद्ध वकील और विधायक यातायात के नियम कैसे नहीं जानता ? और जिस बेबाकी से यह यातायात नियमों के उल्लंघन पर जवाब दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि शायद इन्हें कानून का ज्ञान तक भी नहीं है।