अमेठी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़े किए तेवर, फरार वारंटी की आई शामत!

लोकेश त्रिपाठी

अमेठी। ज़िले के नवागत एसपी चार्ज लेते ही कड़े तेवर दिखानें शुरू कर दिये। एसपी ने सभी सर्किल सीओ और कोतवाली व थानों पर सख्ती की गई तो सभी हरकत में आ गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि सभी थानों की पुलिस ने एक साथ सर्च आपरेशन चलाया।

अमेठी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में बढ़ते अपराध और कोर्ट से बार-बार वारंट होने के बाद भी हाज़िर न होने को लेकर एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त सर्किल सीओ और कोतवाली व थानों के प्रभारी जुटे थे। रात 10 बजे से 2 बजे तक पूरे अभियान की मानिटरिंग एसपी स्वयं करते रहे।

यह भी पढ़ें:- CM आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है अवैध प्राइवेट स्कूल, कर रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने बताया कि 9 कोतवाली और थानों में यह कार्यवाई की गई है। इस क्रम में शिवरतनगंज थाने में 6, बाज़ार शुकुल थाने में 6, पीपरपुर थाने में 5, मुंशीगंज कोतवाली में 4, गौरीगंज कोतवाली में 3, जगदीशपुर कोतवाली में 3, मोहनगंज थाने में 3, जायस कोतवाली में 2, फ़ुरसतगंज थाने में 2, संग्रामपुर थाने में 1 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-पैथोलॉजी के नाम पर चल रहा था लाल खून का काला कारोबार, चेता प्रशासन हुई कार्यवाही

वहीं अमेठी कोतवाली में 3,  मुसाफिर खाना कोतवाली में 5 और मोहनगंज थाने में 1 वांछित को पुलिस टीम ने पकड़ा है। जबकि बाज़ार शुकुल थाने में 151 में चालान हुए 6 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV