अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले पर अमेरिका ने रखा अपना पक्ष, अपने किसी भी सैनिक को नहीं देगा सजा

अफगानिस्तान में ड्रोन से हुए हमले और 10 अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका अपने सैनिकों को नहीं देगा। न्यूज एजेंसी एएफपी ने पेंटागन की ओर से लिखा है कि ड्रोन हमले में अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका किसी भी सैनिक को नहीं देने वाला है। अमेरिका की तरफ से इस ड्रोन हमले की जांच के बाद पेंटागन ने बताया था कि इस हमले में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ था और दस अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद घटना थी और यह हमला पुष्टिकरण पूर्वाग्रह और संचार टूटने के साथ संयुक्त निष्पादन त्रुटियों का अंजाम था। 

Pentagon spokesman John Kirby

अमेरिका मुआवजा देने के लिए तैयार

अमेरिका इस मामले में अफगान नागरिकों को मुआवजा देने के लिए तैयार है। पिछले दिनों पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी के मुताबिक, “अमेरिका ड्रोन स्ट्राइक में मारे गए अफगान नागरिकों के मृतकों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अमेरिका लाए गए अफगानियों की मदद के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” 

13 अमेरिकी सैनिक की गई थी जान

तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर बम से धमाका हुआ था। जिसमें 169 अफगानी नागरिकों समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई थी। इसके बाद अमेरिका की तरफ से ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, जिसमें 10 बेगुनाह अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। अमेरिका ने मामला सामने आने के बाद इस गलती को स्वीकार किया था।

यह भी पढ़े-IIT-मद्रास की पहले चरण की प्लेसमेंट में टूटे सारे रिकॉर्ड, 1500 में से 1085 को मिले नौकरी के ऑफ़र

LIVE TV