तानाशाह की सनक के आगे बेबस अमेरिका, कर रहा मिसाइल गिराने की तैयारी

उत्तर कोरियानई दिल्ली| उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने हमलों का बचाव करने की तैयारी शुरू कर दी है. पश्चिमी तटों के सैन्य ठिकानों पर अमेरिका नए मिसाइल रोधी उपकरणों की तैनाती कर रहा है. इससे उत्तर कोरिया की मिसाइलों को मार गिराया जा सकेगा.

उत्तर कोरिया से परेशान अमेरिका

आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के सदस्य और कांग्रेसमैन माइक रॉजर्स के मुताबिक़ पश्चिमी तट के सैन्य अड्डों पर जल्द ही टर्मिनल हाइ ऑल्टिट्यूट एरिया डिफेंस यानी THAAD तैनात किया जाएगा. ऐसा उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल हमलों को रोकने के लिए किया जा रहा है.

‘ब्रह्मपुत्र’ को ढाल बना चीन ने घोंपा भारत की पीठ में छुरा, अरुणाचल पर ठोंका दावा

बीते बुधवार को ही उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया था. इसकी रेंज 13 हजार किलोमीटर बताई गई थी. रेंज के हिसाब से इस मिसाइल की जद में वाशिंगटन भी आता है. ऐसे में अमेरिका पर संभावित हमलों को रोकने का दबाव काफी बढ़ गया है.

खुलासा : मौत से बचने का तोड़ पास होने के बाद भी किम जोंग-नाम जिंदगी बचाने में हुआ था फेल

अमेरिका की मिसाइल डिफेंस एजेंसी (MDA) को नए सिस्टम को लगाने का काम दिया गया है. THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम से छोटी-मध्यम दूरी की मिसाइलों को गिराया जा सकता है और इसे इंस्टॉल करने में सिर्फ कुछ हफ्तों का समय लगता है. ये मिसाइल सिस्टम दक्षिण कोरिया में पहले से ही तैनात है.

LIVE TV