‘ब्रह्मपुत्र’ को ढाल बना चीन ने घोंपा भारत की पीठ में छुरा, अरुणाचल पर ठोंका दावा

अरुणाचल प्रदेशनई दिल्ली| अरुणाचल प्रदेश में बहने वाली सियांग (ब्रह्मपुत्र) नदी को ढाल बनाते हुए चीन ने एक बार फिर तलवार दिखाने की नापाक कोशिश की है. इस नदी का पानी अचानक काला पड़ने लगा है जिसका जिम्मेदार चीन को माना जा रहा था. इसके जवाब में चीन ने पूरे अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न अंग बताया है. सियांग नदी दक्षिणी तिब्बत में यारलुंग सांगपो नाम से बहती है और असम में ब्रह्मपुत्र बन जाती है.

अरुणाचल प्रदेश पर ठोंका दावा

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि अरुणाचल हमारा अभिन्न अंग है. हम इसमें बहने वाली नदी को गंदा नहीं कर सकते. अपने पर्यावरण की रक्षा करना चीन का कर्तव्य है. वहीं, भारत का स्थानीय प्रशासन चीन से बहकर आने वाले कीचड़ को इसका जिम्मेदार मान रहा है.

आतंकी हमले के बाद पेशावर कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद, नौ गिरफ्तार

चीनी अखबार के मुताबिक़, भारत को जल जैसे मुद्दों पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इससे दोनों देशों के संबंध खराब होंगे.

मुस्लिम विरोधी ट्वीट पर ट्रंप के साथ है ट्विटर

अरुणाचल प्रदेश की लाइफलाइन मानी जाने वाली सियांग नदी के पानी में अचानक से मिट्टी, रेत और सीमेंट की मात्र काफी बढ़ गई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने चीन को इसका जिम्मेदार माना था.

LIVE TV