नेल पेंट करते समय हमेशा अपने पास रखें नेल आर्ट किट, ताकि ना जाना पड़े पार्लर

आजकल हर उम्र की लड़कियों को मेकअप करने का काफी शौक होता है। फिर चाहे वह नेल आर्ट ही क्यों ना हो। वह अपने नाखूनों को अलग-अलग तरह से सजाती हैं। कभी कोई कलर तो कभी कोई कलर। लेकिन इसके लिए भी कई बार कुछ लड़कियां नेल आर्ट किट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप नेल किट का प्रयोग करें तो आपको कभी भी पार्लर जाकर इन वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए पार्लर नहीं जाना होगा।

नेल आर्ट

डॉटिंग टूल्स

नेल आर्ट किट में डॉटिंग टूल्स का होना जरुरी होता है। यह नाखूनों पर डॉट बनाने में मदद करते हैं। इनकी मदद से नाखूनों पर डिजाइन भी बनाए जा सकते हैं।

टोपकोट और बेसकोट

अपनी नेल आर्ट किट में एक अच्छी क्वालिटी वाला और जल्दी सूखने वाला टोपकोट शामिल करें। टोपकोट की मदद से आपके नाखूनों पर शाइन आती है। अपने नाखूनों के अनुसार बेसकोट शामिल करें। अगर आपके नाखूनों को कैल्शियम की जरुरत है तो कैल्शियम बिल्डर की मदद लें। इसके लिए नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट लगाना ना भूलें।

टूथपिक

नाखूनों पर एसेसिरिज लगाने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।यह इसके साथ डॉट बनाने में भी मदद करता है।

कैंची/चिमटी

जब आप नेल आर्ट करते हैं तो उसके लिए आपको कई चीजों की जरुरत होती है जिसे नेल आर्ट करते समय आप नाखूनों पर लगाते हैं। इन चीजों को लगाते समय आपको छोटी कैंची की मदद लेनी पड़ती है क्योंकि कई बार वह आपके नाखून के हिसाब से बढ़ी होती है।

नेलपेंट रिमूवर

नेल पॉलिश को हटाने के लिए रिमूवर की जरुरत होती है। इसके लिए नेलपॉलिश रिमूवर वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वाइप्स का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एसीटोन और एल्कोहल नहीं होता है।

LIVE TV