दो लिस्ट में नॉमिनेट होने के बावजूद अली फजल की फिल्म हुई ऑस्कर से ऑउट

लॉस एंजेलिस। भारतीय अभिनेता अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में यहां रविवार को ऑस्कर नहीं जीत सकी। फिल्म दो श्रेणियों में नामांकित हुई थी। सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए कोंसोलेटा बॉयल और मेकअप व हेयरस्टाइल के लिए डेनियल फिलिप्स और लू शेपर्ड नामित हुए थे।

अली फजल

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म ‘फैंटम’ के लिए मार्क ब्रिजेस ने जीता और मेकअप व हेयरस्टाइल का अवॉर्ड फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए कजुहिरो सुजी, डेविड मैलिनोवस्की और लूसी सिबिक को मिला।

यह भी पढ़ें-जेम्स आइवरी बने ऑस्कर जीतने वाले सबसे उम्रदराज शख्स

ये पुरस्कार अभिनेत्री इवा मैरी सेंट ने पेश किए। वह 1955 में फिल्म ‘ऑन द वाटरफ्रंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीत चुकी हैं।स्टीफन फ्रीयर्स निर्देशित ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ श्राबानी बासु के उपन्यास पर आधारित है।

यह भी पढ़ें-ऑस्कर पुरस्कार: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने मारी बाजी, बेस्ट फिल्म समेत 4 अवार्ड्स

फिल्म में विक्टोरिया का किरदार जूडी डेंच ने और अब्दुल का किरदार अली फजल ने निभाया है।

LIVE TV