जेम्स आइवरी बने ऑस्कर जीतने वाले सबसे उम्रदराज शख्स

लॉस एंजेलिस दिवंगत भारतीय अभिनेता शशि कपूर के साथ काम कर चुके फिल्मकार जेम्स आइवरी फिल्म ‘कॉल मी बाई योर नेम’ के लिए अपनी रुपांतरित पटकथा का ऑस्कर जीतकर 89 साल की उम्र में यह पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बन गए हैं।

ऑस्कर

समलैंगिक रोमांटिक फिल्म का निर्देशन लुका गुआडाग्निनो ने किया है और यह फिल्म आंद्रे एसिमन की लिखी किताब ‘कॉल मी बाई योर नेम’ पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : ऑस्कर पुरस्कार: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने मारी बाजी, बेस्ट फिल्म समेत 4 अवार्ड्स

आइवरी इससे पहले ‘अ रूम विद अ व्यू’ (1986), ‘हॉवर्ड्स एंड’ (1992) और ‘द रिमेंस ऑफ द डे ‘ (1993) के लिए निर्देशन में नामांकित हो चुके हैं।

आइवरी ने पुरस्कार ग्रहण करते समय मर्चेट आइवरी प्रोडक्शन के दिवंगत साझीदारों इस्माइल मर्चेट और रुथ प्रावर झाबवाला का शुक्रिया अदा करने के साथ ही एसिमन का भी आभार जताया।

यह भी पढ़ें : ‘इश्कबाज’ के प्रोड्यूसर ने लगाई 16वीं मंजिल से छलांग, हैरान करने वाली है मौत की वजह

उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन के सहयोगियों, जो गुजर चुके हैं, उनकी प्रेरणादायक मदद के बिना यहां खड़ा नहीं होता।”

आइवरी ने एकेडमी के सदस्यों का भी आभार जताया।

LIVE TV