VIDEO: अली फजल की सगाई में फुकरों ने किया जबरदस्त डांस

फुकरे रिटर्न्समुंबई : फिल्म फुकरे रिटर्न्स का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. फिल्म के दूसरे गाने का नाम ‘पेह गया खलारा’ है. इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इस गाने को दिव्य कुमार, जसलीन रॉयल, आकाश सिंह और आकांक्षा भंडारी ने अपनी आवाज का जादू चलाया है. इस गाने के बोल आदित्य शर्मा ने लिखा है.

कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का गाना महबूबा रिलीज हुआ था. इस गाने में 70 के दशक को रीक्रिएट किया गया था. बीते दिन गाने का पोस्टूर लॉन्च किया गया था, जिसके जरिए गाना लॉन्च होने की जानकारी दी गई थी.

इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. इस ट्रेलर में एंटरटेनमेंट का डबल डोज है, जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.
गाने में अली फजल के किरदार जफर की सगाई है और सभी मस्ती से इस खुशी के मौके पर नाच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : छोटे पर्दे की बड़ी स्टार रीता कोइराल का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस गाने में पुलकिट सम्राट, प्रिया आनंद, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत डांस कर रहे है. है.

इस बार फिल्म की कहानी फुकरे की कहानी से काफी अलग है और इसमें ‘देजा चू’ नाम का नया ट्विस्ट सामने आया है. चूचा की ताकत बढ़ गई है और वह भविष्य देखने लगा है, जिसकी वजह से नए धमाके होते हैं. चूचा अपनी खासि‍यत को देजा वू की जगह देजा चू बुलाता है.

LIVE TV