छोटे पर्दे की बड़ी स्टार रीता कोइराल का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

रीता कोइरालमुंबई : छोटे पर्दे की बड़ी स्टार रीता कोइराल का देहांत हो गया है. उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ है. वह पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं. वह 58 साल की थीं. रीता के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी. छोटे पर्दे के साथ रीता ने बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाया.

रीता के निधन पर सीएम ममता बेनर्जी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ‘इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की बहुत कम उम्र में ही मौत हो गई. उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना.’

एक हफ्ते पहले ही वह कीमोथेरेपी के बाद हॉस्पिटल से घर लौटीं थी, लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : बस पूरी करनी होगी ये आसान शर्त और रिलीज हो जाएगी पद्मावती

खबरों के मुताबिक, उन्हें 2 महीने पहले ही पता चला था कि उन्हें लीवर कैंसर है. इसके बाद वह कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुकी थीं. बीमार होने के बावजूद भी वह टीवी सीरियल्स की शूटिंग कर रही थीं.

रीता ने 1999 मे रितुपर्णा घोष की फिल्म ‘असुख’ के अलावा, अपर्णा सेन की ‘पारोमितार एकदिन’ (2008) और अंजन दत्त की फिल्म ‘दत्त वर्सेज दत्त’ (2012) में काम किया था. फिलहाल वह ‘राखी बंधन’ और ‘स्त्री’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर रही थी.

LIVE TV