15 साल बाद गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइंड, हुई थी 30 श्रद्धालुओं की मौत

अक्षरधाम मंदिरगांधीनगर। आस्था के प्रतीक अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजमेरी अब्दुल राशिद नाम के इस शख्स को पकड़ा गया है। इसपर आतंकियों की मदद करने का आरोप है।

गुजरात के अक्षरधाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपी राशिद को 15 साल बाद अहमदाबाद से उस वक्त हिरासत में लिया जब वो रियाद से वापस लौट रहा था। इस मामले में गुजरात पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था। उन सभी पर हमले की साजिश और हमलावरों की मदद करने का आरोप लगाया गया था। इन 6 लोगों में अजमेरी अब्दुल राशिद का भाई अजमेरी अदम भी शामिल था।

वर्ल्ड रिकॉर्ड : इनके पास है ढाई किलो का हाथ, एक मिनट में तोड़े 212 अखरोट

बता दें इन इन सभी आरोपियों को मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था।

इस आतंकी हमले में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीँ राशिद हमले के आरोप में कोर्ट की ओर से बरी किए गए एक अन्य आरोपी का भाई है।

बता दें 24 सिंतबर, साल 2002 को 2 आतंकियों ने हथियारों के साथ गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला बोल दिया था। धमाके और गोलीबारी में 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी जबकि 80 लोग घायल हुए थे।

क्या है हवाला? जिसके नाम से छूट जाते हैं नेताओं के पसीने

जिसके एक दिन बाद ही एनएसजी के कमंडोज़ को ऑपरेशन के लिए उतारा गया था। इसमें दोनों ही आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

बता दें हमले में शामिल आतंकी लश्कर और जैश जैसे संगठनों से ताल्लुक रखते थे।

LIVE TV