CBI घमासान के कूदे कांग्रेसी, पुलिस ने बरसाई लाठियां, तो फूटा राज बब्बर का गुस्सा

रिपोर्ट- अवनीश कुमार

लखनऊ। सीबीआई में चल रहे घमासान को लेकर यूपी कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में लखनऊ स्थित सीबीआई दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी।

सीबीआई

कांग्रेस पार्टी हाईकमान के आह्वान पर लखनऊ और गाजियाबाद स्थित सीबीआई दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करने सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे।

लखनऊ में राजबब्बर के नेतृत्व में शीर्ष कांग्रेस नेता हजरतगंज स्थित सीबीआई दफ्तर के सामने जमा हो गए। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा।

धान काटने गई लड़की को बंधक बना किया रेप

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश को बांटने की कोशिश की जा रही है।

योगी के गढ़ में मौर्या का वादा, मंदिर वहीं बनाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 18 घंटे काम करने वाले ने देश को लूट लिया। कांग्रेस के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के सामने भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV