अखिलेश यादव ने बेहद अनोखे अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं, देखें तस्वीर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए साल की बधाई बड़े ही शायराना अंदाज में दी है। अखिलेश ने पत्नी डिंपल और अपने बच्चों के साथ एक फोटो शेयर की है। दरअसल, नए साल का जश्न मनाने अखिलेश यादव परिवार के साथ जोधपुर के उम्मेद पैलेस पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : J&K : 2017 में मारे गाये 206 आतंकी, सही रास्ते पर लौटे 75 युवा
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “माना वतन में मुश्किल हालात रहे, सियासत की साज़िश से इंसानी रिश्ते तार-तार रहे…पर जो बीत गया सो बीत गया…अब नयी इबारत लिखनी है, जिससे अब इस नये साल में अमन-चैन और प्यार रहे…और हर किसी का दामन खुशियों से आबाद रहे। नये साल की अनंत शुभकामनाएं”।
यह भी पढ़ें : नए साल के स्वागत में ‘खिलखिलाया’ कोहरा, 15 ट्रेनों समेत 1 फ्लाईट रद्द
बता दें, कि अखिलेश पत्नी डिंपल और तीनों बच्चों के साथ शनिवार दोपहर विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे।अखिलेश यादव के साथ उनके साथ कुछ अन्य रिश्तेदार भी जोधपुर पहुंचे हैं। वहीं पत्नी और बच्चों के साथ जोधपुर में नया साल मनाने पहुंचे अखिलेश फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : तानाशाह ने ट्रंप को दिया नए साल का तोहफा, तबाही से एक बटन दूर है अमेरिका!
माना वतन में मुश्किल हालात रहे, सियासत की साज़िश से इंसानी रिश्ते तार-तार रहे….पर जो बीत गया सो बीत गया… अब नयी इबारत लिखनी है, जिससे अब इस नये साल में अमन-चैन और प्यार रहे… और हर किसी का दामन ख़ुशियों से आबाद रहे. नये साल की अनंत शुभकामनाएँ!!! pic.twitter.com/g27vZKijtx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 31, 2017