नए साल के स्वागत में ‘खिलखिलाया’ कोहरा, 15 ट्रेनों समेत 1 फ्लाईट रद्द

दिल्लीनई दिल्ली। दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत में घने कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़कड़ाती ठंढ के साथ घने कोहरे के चलते यातायात काफी प्रभावित हुआ है। कोहरे का प्रकोप इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली से उड़ान भरने वाली 5 घरेलू और 7 इंटरनेशनल उड़ाने लेट हो गई हैं। जबकि, एक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है। ऐसे में सभी ऑपरेशन स्टैंडबाय मोड पर कर दिए गए हैं।

अन्याय के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए : मुलायम सिंह यादव

कोहरे का असर रेलवे पर भी पड़ा है। दिल्ली से जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 20 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ठंड और कोहरे में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

रविवार को भी कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन स्टैंडबाय मोड पर कर दिए गए थे। कुछ देर बात 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था। रविवार को कम दृश्यता के चलते 40 से अधिक फ्लाइट्स का रूट बदला गया है और 90 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।

J&K : 2017 में मारे गाये 206 आतंकी, सही रास्ते पर लौटे 75 युवा

कोहरे से रोडवेज भी प्रभावित हुआ है। विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। कई इलाकों से सड़क हादसों की खबर भी आ रही है।

वैसे मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि क्षेत्र में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा और ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी। बता दें कि उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखा रही है। पंजाब और हरियाणा अब भी ठंड की गिरफ्त में है। रविवार को भी जहां ज्यादातर स्थानों पर कोहरा छाया रहा और हिसार सबसे ठंडा क्षेत्र रहा जहां तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था।

LIVE TV