प्यार के फरेब में फंसी महिला ने गवां दी आबरू और पैसे, तलाक के बाद इस दूसरे जख्म में हुई परेशान
यूपी के आगरा जिले में एक तलाकशुदा महिला को प्यार में धोखा मिलने के बाद वह पैसे और आबरू दोनों ही गवां बैठी है। पीड़िता की ओर से जानकारी दी गई कि युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक किया और उससे आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद उससे 80 हजार रुपए भी ले लिए गए। युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब वह किसी अन्य के साथ शादी कर रहा है।
इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गौरतलब है कि छत्ता थाने पर तलाकशुदा महिला के द्वारा तहरीर दी गई है। महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात फिरोजाबाद के हुमायूंपुर के रहने वाले राहुल से तकरीबन 4 साल पहले हुई थी। युवक एक फैक्ट्री में काम करता है और आए दिन उसे फोन पर परेशान करता था। पीड़िता ने उसे अपनी सच्चाई बताई और साफ किया कि वह तलाकशुदा है। पीड़ित ने अपने बेटे के बारे में भी उसे जानकारी दी।
राहुल के द्वारा फोन पर बातचीत के दौरान ही सच्चा प्यार करने का झांसा दिया गया और शादी की भी बात कही गई। पीड़िता के राजी होने पर दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद राहुल लगातार महिला से पैसे लेने लगा। उसने लगभग 80 हजार रुपए उससे ले लिए। पीड़िता ने बताया कि अब उसे जानकारी लगी है कि राहुल कहीं और शादी करने जा रहा है। उसकी इस हरकत में घरवाले भी उसका साथ दे रहे हैं। आरोपी के द्वारा पीड़िता को धमकी दी गई और उसकी पिटाई भी की गई। पुलिस ने आऱोपी राहुल को गिफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा गया है।