SC/ST एक्ट: करौली में जमा हुए 40 हजार लोग, MLA और पूर्व MLA के घर फूंके

नई दिल्ली: एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सोमवार से चल रहे विरोध प्रदर्शन मंगलवार को और ज्यादा उग्र हो गए हैं. राजस्थान में भीषण हिंसा में तब्दील हुए विरोध प्रदर्शन में दो नेताओं के घर पर अटैक हुआ है.

एससी-एसटी एक्ट

एससी-एसटी एक्ट बना जंजाल

राजस्थान के करौली में करीब 40 हजार लोगों की भीड़ जमा हुई. भीड़ ने दलित MLA और पूर्व MLA के घर पर धावा बोल दिया. देखते ही देखते भीड़ ने मौजूदा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव के घरों में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें : दलित आंदोलन में अब तक 10 की मौत, मेरठ में फ्लैग मार्च, भिंड में पत्थरबाजी

इस घटना के बाद से इलाके में बेहद तनावपूर्ण माहौल है. राजस्थान में अब तक हुई हिंसा में आधिकारिक तौर पर 8 लोगों की मौत की खबर है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ें : ‘फेक न्यूज़’ पर पीएम मोदी ने पलट दिया स्मृति ईरानी का फैसला

उधर, एससी/एसटी कानून को नरम करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।

यूपी के मेरठ में मंगलवार को भी फ्लैग मार्च निकाल गया है वहीं भिंड में पत्थरबाजी हुई है। इस आन्दोलन में अलग-अलग प्रदेशों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

LIVE TV