Key2 की सफलता के बाद ब्लैकबेरी के दो नए स्मार्टफोन Evolve और EvolveX होंगे लांच

नई दिल्ली| प्रीमियम फोन Key2 को लॉन्च करने के बाद,  अब ब्लैकबेरी ब्रांड के  लिए फोन बनाने वाली कंपनी Optimas Infracom भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Key2 के विपरीत, ब्लैकबेरी के नवीनतम फोन युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर पूर्ण टचस्क्रीन के साथ तैयार किये गए हैं।

blackberry evolve

इन फोन्स को आज दिल्ली में लांच किया जायेगा। इन फोन्स का टीज़र पहले ही यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है

क्या होंगी खूबियाँ –

टीज़र वीडियो के अनुसार , ब्लैकबेरी Evolve सीरीज में संभवतः दोहरा कैमरा सेटअप मिल जायेगा। पीछे पैनल में कैमरे के लेंस के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर के नीचे दिखाई देने वाली ब्लैकबेरी की ब्रांडिंग दी गयी है। वीडियो में फोन के दाईं ओर स्थित वॉल्यूम कुंजियों और पावर बटन को भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: एलेक्स स्टैमोस ने छोड़ा फेसबुक का साथ, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जोड़ा नाता

वीडियो में फोन की डिस्प्ले फुल व्यू डिस्प्ले मालूम होती है। यह 18: 9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। अनिवार्य रूप से ब्लैकबेरी Evolve के रूप एक पतला और बेज़ेल लेस फोन बाजार में उतारता है। इस नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन के 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।

LIVE TV