एलेक्स स्टैमोस ने छोड़ा फेसबुक का साथ, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जोड़ा नाता

सैन फ्रांसिस्को | फेसबुक के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर एलेक्स स्टैमोस ने गुरुवार को सोशल मीडिया कंपनी को अलविदा कहा और पूर्णकालिक शिक्षक और रिसर्चर के तौर पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़ेंगे। यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब स्टैमोस के नेतृत्व में हुई जांच में यह उजागर हुआ कि अमेरिकी मध्यावधि चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस मंच का इस्तेमाल किाय गया और परिणामस्वरूप फेसबुक ने 26 तत्वों पर प्रतिबंध लगा दिया।

facebook_alex_stamos_app

स्टैमोस ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “कई वर्षो में स्टैनफोर्ड में पढ़ाने का शानदार अनुभव रहा और अब मैं सहायक प्रोफेसर के तौर पर फ्रीमैन-स्पोगली इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में नई पीढ़ी के छात्रों को दोबारा गाइड कर पाऊंगा।”

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी इसी माह करेगी कार कीमतों में बढ़ोत्तरी, कमोडिटी लागत में वृद्धि बनी कारण

स्टैमोस का फेसबुक में आखिरी दिन 17 अगस्त है।

LIVE TV