बरसात के बाद गड्ढों में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-देहरादून नेशनल हाईवे 58 बरसात के सीजन में लगातार और जर्जर होता जा रहा है। हाईवे में पहले गड्ढों में सड़क तलाशना मुश्किल हो रहा है। हाईवे के गड्ढों में भरे पानी में आए दिन गाड़ियां फंस रही हैं जिससे लंबा जाम भी लग रहा है।

बरसात

कांग्रेस पार्टी ने भी नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को लगातार मुद्दा बनाया हुआ है। हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी ने सिंहद्वार चौक पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:- एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए दिग्गज छात्र नेताओं ने भरा नामांकन

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार बनने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार आए थे और उन्होंने कुछ ही महीनों के अंदर नेशनल हाईवे के निर्माण का कार्य पूरा होने का दावा किया था।

लेकिन नेशनल हाईवे के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिसके कारण लोगों को ना सिर्फ मुश्किलें झेलनी पड़ रही है बल्कि कई दुर्घटनाएं भी हो रही है। जब तक हाईवे बनकर तैयार नहीं हो जाता कांग्रेस लगातार सरकार को घेरती रहेगी।

नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी एरा की मनमानी के कारण लाखों लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। एनएचएआई ने एरा कंपनी से टेंडर वापस लिया तो कंपनी ने न्यायालय की शरण ले ली।

न्यायालय में मामला होने के कारण हाईवे का निर्माण कार्य बीच में ही रुका हुआ है। सरकार और एरा कंपनी के बीच चल रही रस्साकशी का खामियाजा लाखों की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

हरिद्वार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का दावा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद सड़क निर्माण का कार्य आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुआ है लेकिन एनएच-58 का मामला न्यायालय में चले जाने के कारण निर्माण कार्य में देर हो रही है।

उनका कहना है कि एनएचएआई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और अब युद्ध स्तर पर कार्य शुरू होगा और जल्दी हाईवे निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

लगभग 9 वर्षों से बन रहे नेशनल हाईवे 58 के सामने केंद्र और राज्य की सरकारें बदली लेकिन नेशनल हाईवे की हालत जस की तस है। नेताओं द्वारा किए जा रहे दावे भी कोई पहली दफा नहीं है। अब देखने वाली बात होगी कि हाईवे की राह देख रहे हैं लोगों को कब तक नेशनल हाईवे 58 पर चलना नसीब हो पाता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV