श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

रिपोर्ट- अंकित साह 

हल्द्वानी। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर हल्द्वानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा है। जहां बाल गोपाल के रूप में कृष्ण राधा का मनमोहक रूप बच्चों में देखने को मिला तो वहीं व्रतधारी महिला और पुरुष भगवान की पूजा अर्चना करते दिखे।

janmashtmi

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जा हल्द्वानी के विभिन्न जगहों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं तो वहीं हल्द्वानी के राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकियां भी बनाई जा रही है जिसको लेकर मंदिर कमेटी के आयोजकों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव का घमासान शुरू, आठ सितम्बर को डाले जाएंगे वोट

मंदिर कमेटी के आयोजकों का कहना है कि आज देर रात तक मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्म अवतार के मौके पर 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का का आयोजन किया जाएगा जिसमें 12 बजे कृष्ण भगवान के धरती पर अवतरित होने पर कल झांकियां निकाली जाएंगी।

LIVE TV