एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए दिग्गज छात्र नेताओं ने भरा नामांकन

रिपोर्ट- सुनील सोनकर   

मसूरी। एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए  6 पदों के लिये 17 प्रत्याशियों ने शनिवार को  नामांकन किया। इस मौके पर विभिन्न प्रत्याशियों ने ढोल ढमाके व आतिश बाजी के बीच नामांकन किया। चुनाव मैदान पर उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर नारेबाजी के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। वही इस बार एनएसयूआई से जगपाल सिंह गुसाई और एबीवीपी से रविन्दर रावत में अध्यक्ष पद में घमासान देखा जा रहा है इसके अलावा अध्यक्ष पद पर दो और प्रत्याशी आदित्य पडियार और पंकज सेमवाल ने नामाकंन किया।

छात्रसंघ चुनाव

वही महसचिव पद पर जौनपुर ग्रुप और मसूरी छात्र संगठन के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। मसूरी छात्र संगठन की ओर से कपिल भंडारी और जौनपुर ग्रुप से दीपक नौटियाल के साथ अन्य दो कपिल चैहान और अमित सिंह ने महासचिव पद के लिये नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद के लिये नरेश सिंह नेगी और कुमारी प्रियंका ने नामांकन किया। सहसचिव पद के विकास और प्रीती, कोषाध्यक्ष पद के लिये पूजा और हिमानी रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के नये दीपक गिरी, नीखिल बहादुर और रमेश भंडारी ने नामाकंन किया।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने सीएम योगी पर लगाया ऐसा आरोप कि भाजपा खुद सोच में पड़ जाएगी!

जौनपुर ग्रुप की माने तो दोनो की राष्ट्रीय पार्टी एनएसयूआई और एबीवीपी ने छात्रों को धोखा देने का काम किया है व  उनका प्रत्याशी भारी मतो से जीतकर कालेज और छात्रों के विकास के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किया जायेगा।

LIVE TV