चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- आधे से ज़्यादा भ्रम दूर हो गया

दिलीप कुमार

गुरूवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सापा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हार को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए धन्यवाद’

उन्होंने आगे लिखा कि हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है। बीजेपी का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। बीजेपी का आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में साफ हो जाएगा। एक दिन जनहित का संघर्ष जीतेगा।

इसी के साथ अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के जीते हुए सभी विधायक प्रत्याशियों को एक और ट्वीट कर बधाई दी और कहा सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं। उन्होंने आगे प्रदेश की जनता को क्रमश: संकेत करते हुए लिखा कि उस हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान,मजदूर और प्रेफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया।

योगी की नेतृत्व वाली बीजेपी उत्तर प्रदेश में दोबारा जीत कर यूपी के राजनीति में इतिहास रच दिया है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर कुल 237 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि वहीं सपा ने 403 सीटों में से 111 सीटें पर जीत कर संतोष करना पड़ा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को करारी शिकस्त दी है।

उन्होंने बघेल को 67441 वोटों से एसपी सिंह बघेल को हराया है। अखिलेश यादव को करहल से कुल 148196 वोट मिलें और वहीं बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को 80455 वोट मिले।

LIVE TV