
गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस जांच में नया खुलासा हुआ है।

जांच में पता चला है कि आरोपी ने चाकू को पानी की बोतल में नहीं, बल्कि बैग में रखकर स्कूल लाया था। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि चाकू मुख्य आरोपी के घर से लाया गया था। स्कूल प्रशासन ने पहले दावा किया था कि आरोपी ने चाकू स्टील के थर्मस में छिपाकर लाया था।
घटना के बाद से सनबीम स्कूल बंद है और बुधवार को भी ताला लटका रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाल सुधार गृह भेजे गए आरोपी छात्र ने बताया कि हत्या की वजह जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच गुटबंदी के दौरान हुए छोटे-मोटे विवाद थे। पुलिस ने स्कूल के लगभग 20 छात्रों से पूछताछ की है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, पोस्ट और कमेंट्स की भी जांच कर रही है।
सीओ सिटी शेखर शेंगर ने बताया कि जांच में पाया गया कि चाकू बैग में रखकर स्कूल लाया गया था। वहीं, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि दोनों आरोपी छात्रों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने कक्षा से 20 मीटर दूर बाथरूम में इस वारदात को अंजाम दिया। जांच से यह भी सामने आया कि यह घटना जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच गुटबंदी के कारण हुई।